धमतरी @क्षेत्र में बढ़ रही है चाकूबाजी की घटना

Share


अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर


धमतरी ,20 नवम्बर 2023 (ए)।
धमतरी में पुलिस प्रशासन व्दारा चाकूबाजों पर ठोस कार्रवाई नहीं करने से जिले में चाकूबाजी की घटना बढ़ गई है। सप्ताह भर में ही चाकूबाजी की घटनाओं में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ी।
लगातार हो रहे चाकूबाजी की घटना से लोग दहशत में है। इसके बाद भी पुलिस चाकूबाजी को रोकने गंभीर नजर नहीं आ रही है। दरअसल नवंबर माह में ही धमतरी में चाकूबाजी की करीब दर्जन भर मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिले में सूखा नशा का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है और युवा पीढ़ी सूखे नशे के गिरफ्त में आ रहे हैं। ऐसे में नशे के आदी युवक चाकू चलाने से भी नहीं घबराते। वहीं नशेड़ी युवक नशे के सामान के लिए चाकू दिखाकर रंगदारी भी वसूलते है और पैसे नहीं देने पर चाकू से हमला कर देते हैं। बहरहाल पुलिस प्रशासन का दावा है कि चाकूबाज युवकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग रोजना गली मोहल्लों में होती है बावजूद इसके चाकूबाजी की घटना लगातार सामने आ रही है। ऐसे में अब सवाल ये है कि पुलिस के द्वार क्या एक्शन लिया जाता है और क्या पुलिस इन चाकूबाजों को गिरफ्तार करती है या नहीं।


Share

Check Also

चिरमिरी@मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने सुरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पीड़ित प्रधान आरक्षक तालिब के परिवार को 20 लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता की स्वीकृति

Share स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया चिरमिरी 11 जुलाई 2025 …

Leave a Reply