वाड्रफनगर@कन्या कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Share

वाड्रफनगर,06 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चल रहे कन्या कौशल विकास प्रशिक्षण शिविरों की श्रृंखला में दिनांक 5 नवंबर 2023 को बलरामपुर जिला के वाड्रफ नगर तहसील के अंतर्गत ग्राम पशुपतिपुर मिथिलापुर के गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं द्धारा आयोजित ग्राम पशुपतिपुर में एक दिवसीय कन्या कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया। शिविर में कक्षा 6वीं से कॉलेज तक के 86 छात्राओं ने भाग लिया।इस शिविर में स्वास्थ्य संवर्धन ,कुरीति उन्मूलन, नारी सशक्तिकरण, स्वावलंबन,आत्म संरक्षणों, नैतिक शिक्षा जैसे अनेक विषयों पर प्रकाश डालते हुए गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमती आशा दीदी एवं श्री अम्बुज कुमार यादव जी के द्वारा बड़े ही प्रभावशाली ढंग से प्रशिक्षण संपन कराया और अभिमन्यु पटेल , अवधेश यादव, द्वारिका प्रसाद पटेल ,सूरज गुप्ता ,जितेंद्र यादव ,श्रवण गुप्ता सहित दर्जनों गायत्री परिवार के कार्यकर्ता सक्रिय रहें ।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply