अंबिकापुर@स्कूल परिसर में गैस सिलेंडर फटने के मामले में पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

Share

अंबिकापुर,14 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। शहर के घड़ी चौक स्थित स्वामी विवेकानंद विद्यानिकेतन स्कूल परिसर में गुरूवार की दोपहर बड़ा गुबरा फुलाने के दौरान सिलेंडर लास्ट के मामले में कोतवाली पुलिस ने गुबारा में गैस भर रहे युवकों और हिन्दू युवा एकता मंच के सदस्यों के खिलाफ धारा 447, 285, 336, 337, 34 के तहत अपराध दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस के मुताबिक आरंभिक जांच में सिलेंडर भी अमानक पाया गया है। विदित हो कि इस घटना में 36 स्कूली बच्चे और गुबारा में सिलेंडर से गैस भर रहे पांच अन्य युवक भी घायल हो गए थे। खबर पर कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के द्वारा भी स्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी लेते हुए दोषियों को कड़ी कार्रवाई के नर्दिश दिए थे। घटना के दूसरे दिन आज घायल हुए लगभग सभी बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है वहीं गंभीर रूप से जख्मी अन्य पांच युवकों की हालत में भी सुधार है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply