अनूपपुर@सरस्वती शिशु मंदिर अनूपपुर की नई कार्यकारणी गठित

Share


अनूपपुर,29 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। सरस्वती शिशु मंदिर/उ.मा. विद्यालय अनूपपुर की संचालन समिति सरस्वती बाल सेवा समिति की नई कार्यकारणी का गठन सरस्वती शिक्षा परिषद मप्र महाकोशल प्रान्त जबलपुर के द्वारा किया गया।कार्यकारणी की नई समिति में अध्यक्ष श्रीमति पुष्पेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष हरिओम ताम्रकार, व्यवस्थापक आदर्श दुबे, सहव्यस्थापक राजकुमार केशरवानी, कोषाध्यक्ष श्रीमति रमा मिश्रा एवं अरविन्द द्विवेदी, सौरभ अग्रवाल व श्रीनिवास तिवारी सदस्य घोषित किये गए। नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के कंधों में विद्यालय के उन्नयन एवं ऊचाईयों पर ले जाने का भार दिया गया है। ज्ञात हो कि नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी पुरातन छात्र भी हैं जो कि विद्याभारती सरस्वती शिशु मंदिर योजना के अनुकूल विद्यालय का संचालन करेंगे। नई कार्यकारिणी की परिचयात्मक बैठक शहडोल विभाग के विभाग समन्वयक रामशिरोमणि जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। समस्त पदाधिकारियों को उनके पद दायित्व एवं कौशल की प्रक्रिया की जानकारी के साथ ही विद्याभारती संगठन के चार प्रकल्पों की जानकारी भी दी गई। चूंकि व्यवस्थापक आदर्श दुबे पुरातन छात्र परिषद जिला अनूपपुर के जिला संयोजक भी हैं। वहीं ईष्ट मित्रों के द्वारा नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवम बधाई संदेश भी प्राप्त हो रहे हैं। संस्था के प्राचार्य सतीशचंद्र सिंह, प्रधानाचार्य नित्यानंद श्रीवास्तव ने नए पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ एवम श्रीफल से स्वागत किया। इस अवसर पर जैतहरी विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दीपक उरमलिया जी भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी सभी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर व्यस्थापक आदर्श दुबे ने सभी का साथ, सभी के सहयोग, आपसी तालमेल अभिभावकों की अपेक्षा के अनुकूल नगर की अग्रणी संस्था को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास का भरोसा दिलाया। बैठक सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, समिति की ओर से श्रीमति रमा मिश्रा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply