रायपुर,18 सितम्बर2023(ए)। गणेश चतुर्थी का त्योहार आ चुका है। रायपुर में सड़कों पर लोगों की बड़ी भीड़ होती है। ऐसे में खराब सड़कें परेशानी का सबब बन चुकी हैं। ट्रैफिक और पैदल चलने वालों को ये खराब सड़कें परेशान करेंगी। पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सड़कों की बदहाली को लेकर सरकार और नगर निगम रायपुर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लोगों को ठीक व्यवस्था देने में निगम फेल है। बृजमोहन ने कहा कि जानबूझकर ऐसे हालात बनाए गए हैं कि भगवान की स्थापना भी सुरक्षित तरह से नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि गणेश जी की स्थापना करने वाले परेशान हैं कि अगर मूर्ति को लाया जाए तो कहीं वह खंडित ना हो जाए क्योंकि सड़कों का हाल बेहाल है। सड़कों में इतने गड्ढे हैं कि आम जनता सोच रही है कि कहीं गणेश देखने निकले तो कोई दुर्घटना ना हो जाए।
बृजमोहन अग्रवाल ने वीडियो के माध्यम से एक बयान जारी किया है, उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी आ गई है और इसे पूरा छत्तीसगढ़ और रायपुर उत्सव की तरह मानता है। गणेश पंडालों के आसपास भी जो गंदगी और गड्ढे हैं उन्हें भी जल्द से जल्द ठीक किया जाए । लोग अव्यवस्था से परेशान और डरे हुए हैं इसे जल्द ठीक करना चाहिए। एक ओर बीजेपी सड़को की बदहाली पर सवाल उठा रहीं हैं वहीं दूसरी ओर नगर निगम रायपुर की ओर से सभी 10 ज़ोन में पैच वर्क का काम शुरु करने का दावा कर रही है। नगर निगम रायपुर ने बताया कि नगर निगम के सभी 10 जोनों द्वारा सड़कों पर पेचवर्क का शुरू कर दिया गया है, 30 सितम्बर तक सीसी सड़कों के पेचवर्क का काम पूरा करने के निर्देश निर्देश दिए गए हैं।
Check Also
सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार
Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …