सूरजपुर,@भैंसा चोरी करने व खरीदने वाले 3 आरोपियों को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share


चोरी का भैंसा, बिक्री की रकम व परिवहन में प्रयुक्त वाहन हुआ जप्त

सूरजपुर,16 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। दिनांक 15.09.23 को ग्राम गेतरा निवासी समयलाल सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने 2 रास भैंसा को घर के सामने बांधकर रखा था जिसे 13-14 सितम्बर के दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379, 411 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
थाना सूरजपुर की पुलिस ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर संदेही विजय टोप्पो निवासी कुरूवां को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साथी मंसूर आलम के साथ उसके अशोक लिलेण्ड वाहन से ग्राम गेतरा से 2 रास भैंसा चोरी कर ग्राम सेमरा निवासी तौसिफ खान को 30 हजार रूपये में बिक्री किए है, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर इन दोनों को भी पकड़ा। आरोपियों के निशानदेही पर 2 रास भैंसा, भैंसा बिक्री की रकम 30 हजार रूपये व परिवहन में प्रयुक्त वाहन जप्त कर आरोपी विजय टोप्पो पिता शोधन उम्र 28 वर्ष ग्राम कुरूवां, थाना विश्रामपुर, मंसूर आलम पिता अमीनुद्दीन अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी शिवनंदनपुर, थाना विश्रामपुर, तौसिफ खान पिता मुख्तार खान उम्र 22 वर्ष ग्राम सेमरा, चौकी नागपुर, थाना पोड़ी जिला एमसीबी को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, संजय सिंह राजपूत, आरक्षक प्रदीप साहू, तेजीलाल साहू, रवि पाण्डेय व लक्ष्मी नारायण मिर्रे सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply