लखनपुर@विद्युत प्रवाहित तार के गिरने से बैल की मौत,बाल-बाल बचे ग्रामीण

Share


लखनपुर,09 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गणेशपुर खलपारा में 9 सितंबर दिन शनिवार की सुबह करेंट की चपेट मै आने से बैल की मौत हो गई इधर किसान ने मुआवजे की मांग की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजीत राम राजवाड़े पिता गोविंद राजवाड़े गणेशपुर खालपारा निवासी अपने घर के सामने एक जोड़ी बैल बांधकर रखा हुआ था। ट्रांसफार्मर से मोहल्ले में लगे विद्युत पोल में विद्युत प्रवाहित तार जुड़ा हुआ था जो टूटकर बैल के ऊपर गिरा।करंट की चपेट में आने से एक बैल की मौत हो गई। उसी रास्ते से गुजर रहे ग्रामीण भी बाल बाल बचे । ग्रामीणों के द्वारा लखनपुर विद्युत विभाग को इसकी सूचना दी गई है साथ ही किसान अजीत राम राजवाडे ने मुआवजे की मांग की है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply