अंबिकापुर,@23 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,२8 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। आबकारी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता टीम ने दो मामलों में 23 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों बारोपी बिक्री करने के लिए शराब रखे थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर टीम ने जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार छाीसगढ़ आबकारी आयुक्त ने चुनाव के मद्देनजर रेखते हुए अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत सोमवार को सहायक आयुक्त आबकारी प्रमोद नेताम के मार्गदर्शन में मुखबिकर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के श्रीगढ़ महादेव गली निवासी जितेन्द्र यादव के कजे से 15 लीटर व नावागढ़ निवासी सुनीता सारथी के कजे से 8 लीटर महुआ शराब जत किया गया। टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ
छाीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क 34(2 ) एवं 59 (क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, आबकारी उपनिरीक्षक टीआर केहरि द्वारा की गई। इस दौरान मुख्य आरक्षक कुमारु राम , रमेश दुबे एवं आरक्षक अशोक सोनी, रामाधार कुशवाहा एवं नगर सैनिक गणेश पाण्डेय महिला सैनिक ममता विश्वकर्मा उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर@ कौशलपुर,नवापारा कला,गोंडपारा,धरतीपारा ग्राम पंचायत मे मिली सामुदायिक शौचालयों को स्वीकृति

Share सूरजपुर,03 मई 2025 (घटती-घटना)। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत कलेक्टर श्री एस .जयवर्धन के …

Leave a Reply