प्रेमनगर,@दो दिवसीय छत्तीसगढि़या ओलंपिक का सफल आयोजन

Share

प्रेमनगर,26 अगस्त 2023 (घटती घटना) प्रेमनगर ब्लॉक नोडल अधिकारी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय छत्तीसगढि़या ओलंपिक का सफल आयोजन किया गया जिसमे पूरे विकासखंड से लगभग 400 प्रतभागियो ने भाग लिया जिसमे रस्सा कसी ,फुगड़ी ,कबड्डी ,खोखो , बाटी, गेड़ी,सहित अन्य खेलों का आयोजन हुआ जिसमें सभी उम्र के महिला व पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया खिलाडियो के उत्साह वर्धन के लिए उन्हें सील्ड,प्रतीक चिन्ह प्रमाण पत्र व अन्य पुरुस्कार से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुश्री शशि सिंह ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के खेलो का आयोजन कर लोगो की प्रतिभा को निखारने का काम किया है जिससे लोगो में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला है और खेलो के प्रति रुचि रखने वाले प्रति भागियो को आगे बढ़ाने का सुनहरा अवसर मिला रहे हैं। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सिंगारो देवी , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष तुलसी यादव ,ने भी अपने उद्बोधन में खिलाडि़यों को बधाई दिये इस आयोजन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया इस कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारीआलोक कुमार सिंह की महत्व पूर्ण भूमिका रही सुरुवात से लेकर प्रतिभागियों के खेल,खाना खिलाने से लेकर पुरस्कार वितरण तक अपनी जिम्मेदारी निभाई कार्यक्रम में रमेश जायसवाल ,शिवलाल सिंह, पुस्पराज पाण्डेय,मुकेश दुबे विजय साहू,संतोष साहू, शान्तनु पाण्डे, अरविंद पाण्डे ,प्रतीक सिन्हा सहित शिक्षा विभाग के सहित अन्य लोग मौजूद रहे


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply