अंबिकापुर,@शराब के नशे में कीटनाशक सेवन कर युवक ने दी जान

Share


अंबिकापुर,19 अगस्त 2023 (घटती घटना) शराब के नश्ेा में एक युवक कीटनाशक सेवन कर लिया था। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बादल नागेश पिता राम प्रसाद उम्र 24 वर्ष लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम लम्गांव का रहने वाला था। वह 15 अगस्त की रात को शराब सेवन कर घर आया और अज्ञात कारण से कीटनाशक सेवन कर लिया। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मोत हो गई।


Share

Check Also

रायगढ़@नौकरी के बहाने बुलाया…जंगल ले गया…मारपीट कर किया रेप…

Share रायगढ़,19 मई2025 (ए)। हाईवे पर छोड़कर भागारायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में युवक ने …

Leave a Reply