Breaking News

अम्बिकापुर@सरगुजा पुलिस अभियान चलाकर 48 वारंटियों को किया तामिल

Share


अम्बिकापुर,17 जुलाई 2023(घटती-घटना)। वर्षों से लुकछिप कर रह रहे वारंटियों के खिलाफ सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान इगल-2 चलाया जा रहा है। अभियान चलाकर पुलिस ने जिले के सभी थानों से 44 स्थाई एवं 4 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया है।
गौरतलब है कि राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की देख रेख में जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक थाना स्तर पर थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लंबित स्थाई वारंटियों एवं गिरफ्तारी वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाकर शीघ्र धरपकड़ कर न्यायालय में पेश करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान ईगल-2 के तहत वारंटियों की धर पकड़ की गई। दो दिन के अंदर सरगुजा जिले के समस्त थानों से कुल 44 स्थाई वारंट एवं 4 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया है। वारंट तामिली में सर्वधिक थाना कोतवाली द्वारा 14 स्थाई वारंट एवं 2 गिरफ़्तारी वारंट, थाना मणीपुर द्वारा 6 स्थाई वारंट एवं 2 गिरफ्तारी वारंट तामिल किये गए हैं। सरगुजा पुलिस द्वारा वारंटियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।


Share

Check Also

सूरजपुर@जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला चिकित्सालय का किया गया औचक निरीक्षण

Share सूरजपुर,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक संपन्न होने …

Leave a Reply