सूरजपुर@महान नदी में मिला युवक-युवती का शव,दूसरे इलाके से शव बहकर आने की आशंका,मौत का कारण अज्ञात, सौहार गांव का मामला,ओड़गी पुलिस जांच में जुटी

Share

सूरजपुर,01 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। जिले से ओडगी थाना क्षेत्र के सौहार गांव में महान नदी में एक युवक और एक युवती का शव पानी में बहता नजर आया। जिसे देख स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी।ओडगी पुलिस पुलिस जांच में जुट गई जानकारी के अनुसार ओडगी लॉक के सौहार गांव का है जहां महानदी में एक युवक और एक युवती का शव अन्य जगह से बहकर आ पहुंचा जो वहां के स्थानीय लोगों ने पानी में तैरता देखा तो तत्काल ओडगी पुलिस को सूचना दी सूचना के बाद पुलिस मौके में पहुंच कई घंटों की मशक्कत के बाद दोनों शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है जिसमें आखिर यह शव कहां से आया है और यह है कौन जिसकी अबतक पुष्टि नहीं हो पाई है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply