अंबिकापुर@शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर करने हेतु संयुक्त पुलिस टीम देर शाम निकली सड़क पर

Share


अंबिकापुर,09 जून 2023 (घटती-घटना)। आईजी राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन में शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने, मुख्य सड़को पर अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही करने, जाम की स्थिति को दूर करने दुकानों के बाहर सामान लगाकर पार्किंग को बाधित करने वाले संचालको पर सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन एवं संयुक्त पुलिस टीम देर शाम विजीबल पुलिसिंग अंतर्गत शहर की सड़को पर पैदल गस्त करते हुए घड़ी चौक से संगम चौक, महामाया चौक होते हुए जयस्तम्भ चौक होते हुए पुराना बस स्टैंड रोड, ब्रम्ह मंदिर तिराहा की ओर कार्यवाही करते हुए संयुक्त कार्यवाही की गई। विशेष अभियान के तहत मुख्य सड़को पर चारपाहिया वाहनों की पार्किंग करने वाले वाहन चालकों सहित दूकान के बाहर स्थाई रूप से बाहर सामान लगाकर पार्किंग छेत्र मे अतिक्रमण करने वाले दुकान संचालको पर सख़्ती के साथ कड़ी चालानी कार्यवाही सरगुजा पुलिस एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से की गई हैं, साथ साथ यातायात के नियमो का उल्लंघन कर लापरवाही से वाहन चलाने वाले एवं बिना नंबर प्लेट, अमानक साइलेंसर का प्रयोग कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कामता सिंह दीवान, सहायक उप निरीक्षक सचित श्रीवास्तव सहित यातायात शाखा के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply