रामानुजनगर@सेक्टर मॉजा मे हुआ सुपोषण चौपाल का आयोजन

Share

रामानुजनगर,07 जून 2023 (घटती-घटना)। जिले को कुपोषण से मुक्ति दिलानें के लिए शासन के द्वारा जारी निर्देश पाकर जिले के उच्च अधिकारियों के आदेश पर सभी परियोजनाओं के आंगनबाड़ी केन्द्रों मे सुपोषण चौपाल का आयोजन करने को सुनिष्चित किया गया हैं इसी क्रम मे आज परियोजना रामानुजनगर के सेक्टर मॉजा मे सुपोषण चौपाल का आयेजन किया गया हैं जिसमे आंगनबाड़ी केन्द्रो से लांभान्वित बच्चे, गर्भवती माताओं, धात्री महिला सहित किशोरी बालिकाओं को प्रदर्शन के माध्यम से लक्ष्य सुपोषण से ’’ सुपोषण पाठशाला व्यवहार परिर्वतन से सुपोषण की ओर’’ का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित हितग्राहियों को विटामिन ए से होने वाली लाभ के विषय में जानकारियां प्रदान किया गया साथ ही विटामिन की कमी से होने वाली समस्याओं के बारे मे विस्तार से बताया गया और विटामिन ए की कमी को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है। इस दौरान सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती एमरेन्सिया कुजूर के द्वारा उपस्थित आ.बा.कार्यकताओं , माताओं, धात्री महिलाओं एवं बच्चों को आंगनबाड़ी के माध्यम से दिये जाने वाले सुविधाओं के बारे मे विस्तार से बताया गया इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकता , सहायिका सहित अनेक आंगनबाड़ी से लाभन्वित हितग्राही व ग्रामीण उपस्थित थें।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply