अम्बिकापुर,26 मई 2023 (घटती-घटना)। आईपीएल मैच का फाइनल होने वाला है। इसे लेकर सट्टा का बाजार गरम है। वहीं सरगुजा पुलिस ने आईपीएल के फाइनल से पूर्व करोड़ों का सट्टा लगवाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक पैसा कलेक्ट करने वाला ऐजेंट भी है पुलिस ने इनके पास से नगद एक लाख तेरह हजार रूपये भी जप्त किये हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
मामले की जानकारी देते हुए सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि पुलिस को आईपीएल मैचों के दौरान शहर में स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सट्टा खिलाए जाने की जानकारी मिली थी जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर सीएसपी स्मृतिक राजनाला, एसडीओपी अखिलेश कौशिक एवं प्रशिक्षु डीएसपी शुभम तिवारी के साथ अन्य पुलिसकर्मियों की विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा इस मामले में मुखबिर की सूचना पर अम्बिकापुर बस स्टेण्ड एवं चोपड़ापारा में चौपाटी के पास संदिग्धों की घेराबंदी कर पकडक¸र पूछताछ किया गया जिसपर आरोपियों ने अपना नाम तुलसी अग्रवाल निवासी अग्रसेन वार्ड, सतीश मिश्रा निवासी देवीगंज रोड एवं सतीश अग्रवाल निवासी नवापारा होना बताया। आरोपियों ने ऑनलाइन सट्टा खेलना स्वीकार किया। इसी प्रकार पुलिस टीम ने गांधीनगर निवासी अर्जुन यादव एवं आशु उर्फ आकाश अग्रवाल निवासी घुटरापारा को भी स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म ऐप पर आईडी के द्वारा सट्टा पट्टी एजेंट के रूप में कार्य करने पर पकड़ा। इसमें अर्जुन यादव द्वारा यहां लोगों से उनके पास जाकर पैसे को कलेक्ट किया जाता था।
एसपी ने बताया कि इस मामले में और आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम लगी हुई है तथा आरोपियों पर छाीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 के तहत 3 पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों के पास से करोड़ो की सट्टा पट्टी, 6 नग मोबाइल व नगद रकम 113000 रूपये बरामद किया गया। एसपी ने कहा कि शेष आरोपी भी जल्द ही सरगुजा पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने जिले वासियों से इस प्रकार के ऑनलाईन व अन्य प्रकार के सट्टा बाजार से दूर रहने की अपील भी की है। कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक श्री रुपेश नारंग, बस स्टैण्ड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, प्र.आर. अमित प्रताप सिंह, छत्रपाल सिंह, आर जयदीप सिंह, रूपेश महत, नरेन्द्र सिंह, शिव राजवाडे, अमृत सिंह, अरविन्द उपाध्याय, प्रविन्द सिंह, ब्रिजेश राय, सत्येन्द्र दुबे, संजीव चौबे, शामिल रहे।
