फरीदकोट@आय से अधिक संपत्ति मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक किकी ढिल्लों गिरफ्तार

Share


फरीदकोट,16 मई 2023 (ए)।
पंजाब के फरीदकोट में आय से अधिक संपत्ति मामले में पंजाब विजिलेंस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक कुशलदीप सिंह उर्फ किकी ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार ढिल्लों को बठिंडा रेंज विजिलेंस की तरफ से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि ढिल्लों पर आय से अधिक संपत्ति बनाने का आरोप है। पहली बार विजिलेंस ब्यूरो ने 31 जनवरी 2023 को किकी ढिल्लो को अपने फरीदकोट दफ्तर तलब किया था, जहां ढिल्लो अपने वकील के साथ पहुंचे थे।
जनवरी में विजिलेंस ने फरीदकोट कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की और उसके बाद उसके चंडीगढ़ स्थित आवास व अन्य संपत्तियों का जायजा लिया था।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply