अम्बिकापुर@आधार से खाते को जुड़वाने के बावजूद छात्रों को नहीं मिली छात्रवृçा

Share


अम्बिकापुर,08 मई 2023 (घटती-घटना)। सत्र 2022-23 की छात्रवृçा न मिलने से छात्र काफी परेशान हो रहे हैं। यह समस्या प्रदेश के एक महाविद्यालय की नही बल्कि कई जगह की है। कई छात्रों को छत्रवृçा मिली परन्तु कई छात्र रह गए जिन्हें नही मिला। शासन द्वारा अधिसूचना जारी कर छात्रों को आधार से बैंक लिंक करवाने को कहा गया कई छात्रों ने लिंक करवाया भी परन्तु उन्हें छात्रवृçा प्राप्त नही हुई। छात्रवृçा ना मिलने के कारण ग्रामीण इलाकों के छात्रों को एवं गरीब छात्रों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है जैसे छात्र अपनी पढ़ाई का अध्ययन इस छात्रवृçा के माध्यम से करते हैं किताबें खरीदनी हो या अन्य कोई भी पढ़ाई लिखाई के संबंध में काम पे छात्रवृçा उनका सबसे बड़ा माध्यम होता है अभी तक छात्रवृçा ना मिलने के कारण बहुत के छात्रों को हार्दिक समस्या हो गई है, और यह देखने को मिल रहा है कि अनुसूचित जाति के कई छात्रों को छात्रवृçा प्राप्त हुई परन्तु ओ.बी.सी (पिछड़ा वर्ग) के छात्रों को इस सत्र में अबतक किसी को छात्रवृçा प्राप्त नही हुई। परेशान छात्रों को देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया हॉट डिप्टी कलेक्टर को मुरैना के बारे में अवगत कराया उनके द्वारा तुरंत आश्वासन रूप में कहा गया कि ” छात्रवृçा के मांग की ज्ञापन को आगे भेजा जाएगा एवं कम से कम दिन में छात्रों की इस परेशानी का समाधान किया जाएगा। इस दौरान संघ के प्रतीक गुप्ता, मंजिल एवं छात्रों में सतीश कुमार, सुलेन्द्र टोप्पो, कमलेश राजवाड़े, प्रियंका, प्रमिला, विकाश पैकरा, अंकित कुमार गुप्ता, रश्मि यादव, गौरीशंकर, राहुल मानिकपुरी आदि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply