अंबिकापुर,@3 एसआई,5 एएसआई सहित 13 पुलिसकर्मियों का तबादला

Share


अंबिकापुर, 11 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जिले के 13 पुलिसकर्मियों को फेरबदल कया है। जिसमें 3 एसआई, 5 एएसआई व 5 आरक्षक शामिल हैं। एसआई पुष्पा तिर्की को रक्षित केन्द्र अंबिकापुर से थाना कोतवाली, डाकेश्वर सिंह को कोतवाली से थाना लखनपुर, हरिशंकर सिंह थाना धौरपुर से रक्षित केन्द्र अंबिकापुर, एएसआई देवनारायण यादव को थाना गांधीनगर से थाना धौरपुर, नवल किशोर दुबे को थाना गांधीनगर से थाना मणिपुर, शोभा खन्ना को थाना कोतवाली से महिला थाना, अनिल पांडेय को महिला थाना से थाना गांधीनगर, राकेश यादव को रक्षित केन्द्र अंबिकापुर से थाना धौरपुर, आरक्षक उमेश्वर पैकरा को थाना धौरपुर से यातायात शाखा अंबिकापुर, उसलम अंसारी को थाना गांधीनगर से रक्षित केन्द्र अंबिकापुर, आलोक गुप्ता को रक्षित केन्द्र अंबिकापुर से थाना कोतवाली, रिंकू गुप्ता को चौकी केदमा से रक्षित केन्द्र अंबिकापुर, व शहबाज अंसारी को चौकी कुन्नी से रक्षित केन्द्र अंबिकापुर किया गया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply