रामानुजनगर@खजूर रविवार के साथ ख्रिस्तियों का पवित्र सप्ताह की शुरूआत

Share


भिनसेन्ट पलोटी चर्च बरबसपुर ख्रिस्तियों ने निकाला खजूर जुलूस

रामानुजनगर,03 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। प्रभु यीशू जब जरूशलम पहुंचे थे उस समय उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या मे लोग अपने ईश्वर के स्वागत मे खजूर की डालियां हाथों में लहराते हुए स्वागत के लिए खड़े थे। यह दिन समस्त ख्रिस्तियो के लिए पवित्र दिनों मे से एक हैं जब प्रभु अपने अनुनाईयों के बीच एक साधारण लोगो के तरह पहुचे थे। इसी क्रम मे आज बरबसपुर पल्ली के आराध्य स्थल भिन्सेंट पलोटी चर्च बरबसपुर में भी पाम संडे का आयोजन किया गया जहॉ सर्व प्रथम पल्ली पुरोहित जान डुंग-डुंग के द्वारा खजूर की डालियों को आशीष प्रदान किया गया और फिर जुलुस के रूप् मे ख्रीस्तप्रेमी हाथों मे खजूर की डालियों को लिए प्रभु येसु की जयकार लगाते हुए गिरजा घर मे प्रवेश करते है संपूर्ण रास्ते में ईसाई धर्म के अनुनाइयों के द्वारा मधुर गीतो से अपने प्रभु की इस्तुति किया गया । गिरजा धर पहुचे के उपरांत पल्ली पुरोहित के द्वारा इस त्यौहार के महत्व के बारे मे विस्तार से बताया गया कि क्यों इस त्यौहार को पवित्र सप्ताह के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इसे प्रभु ख्रीस्त के दुुखभोग के उपरांत उनके मृतकों मे से जी उठने के याद मे मनाये जाने वाले ईस्टर त्यौहार की शुरूवात के रूप में भी देखा जाता हैं इसी दिन प्रभु खीस्त येरूसलम मे विजयी प्रवेश किये थें इस संपूर्ण पवित्र सप्ताह का अंत ईस्टर के रूप में समाप्त किया जाता हैं । इस अवसर पर चर्च मे पल्ली पुरोहित जान डंूग-डूंग के द्वारा बाइबल का पाठ व प्रवचन किया गया उनके द्वारा सभी के लिए प्रार्थना किया गया और इस दौरान बरबसपुर मे स्थित मिशन की सिस्टर , युवा मंडली, कैथोलिक सभा के सदस्य, सहित ईसाई समुदाय के लोग बाड़ी संख्या मे उपस्थित रह कर आयोजन को हषोल्लाष से साथ संपन्न कियें।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply