Breaking News

अंबिकापुर@करंट की चपेट में आने से राइस मिल के कर्मचारी की मौत

Share

अंबिकापुर,29 मार्च 2023 (घटती-घटना)। सीतापुर स्थित राधापुर राइस मिल में काम करने वाला एक कर्मचारी बुधवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वह घटना के दौरान राइस मिल के बाहर खड़े ट्रक पर चढक¸र कुछ कर रहा था। इस दौरान ऊपर से गुजरे हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया था।
जानकारी के अनुसार हेमंत उम्र 25 वर्ष धर्मजयगढ़ का रहने वाला था। वह सीतापुर स्थित राधापुर राइस मिल में काम करता था। बुधवार की दोपहर राइस मिल के बाहर खड़े ट्रक पर चढक¸र कुछ कर रहा था। इस दौरान ऊपर से गुजरे हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया और करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। साथी कर्मचारियों ने उसे इलाज के लिए सीतापुर अस्पताल ले गए। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply