सूरजपुर@अंग्रेजी शराब दुकान हटाने सड़क पर उतरीं महिलाएं

Share


वार्ड क्रमांक दो में अंग्रेजी शराब दुकान का हो रहा विरोध

सूरजपुर,23 मार्च 2023 (घटती-घटना)।अंग्रेजी शराब दुकान अन्यंत्र किये जाने की मांग को लेकर नगर के वार्ड क्रमांक दो की महिलाओं ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया।महगांवा की महिलाएं पिछले दो महीने से इसका विरोध कर रहीं है,पर उनकी सुन कोई नही रहा है जिससे वे खासा रोष में है।गुरुवार को वार्ड पार्षद जियाजूल हक की अगुवाई में वार्ड की महिलाएं अंगेजी शराब दुकान बंद करा कर दुकान के सामने धरने पर बैठ गई और जमकर नारेबाजी करने लगी। घण्टो यह हंगामा चलता रहा बाद में मौके पर पहुँची तहसीलदार वर्षा बंसल ,आबकारी अधिकारी मार्कण्डेय सिंह व पुलिस अमले ने महिलाओं को समझाया कि एक महीने के अंदर दुकान हटा लिया जाएगा तब महिलाएं शांत हुई और उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म किया।इसके पहले महिलाओं ने बताया कि शराब दुकान रिहायशी बस्ती के करीब होने के कारण किस तरह की दिक्कतों का सामना खास कर महिलाओं को उठाना पड़ रहा है।आये दिन शराबियों के हल्ला गुल्ला व उत्पात से वे परेशान है।एक महीने के अंदर दुकान यहां से नही हटी तो वे फिर प्रदर्शन को बाध्य होंगी।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply