कुसमी@कभी नक्सलियों का भय से डरता था इलाका अब ऐसे क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के बीच सीआरपीएफ लगा रही है हेल्थ कैम्प

Share

  • उपेश सिन्हा –
    कुसमी,02 मार्च 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के सामरी पाठ थाना क्षेत्र के सुदूर ग्राम भुताही मोड़ में तैनात सीआरपीएफ 62 के कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह के दिशा निर्देश एवं बल के द्वितीय कमान अधिकारी इमैनुअल बास्के के नेतृत्व में 1 मार्च को हैल्थ कैंप लगाकर जीवन रक्षक दवाइयों का वितरण किया गया है,जिसमें ग्राम भुताही, पँचपेडी,चरहु, चुनचुना,पीपरढाबा, पुंदाग सहित अन्य गाँव के ग्रामीणों को चिकित्सा अधिकारी, डॉ रानू दास द्वारा जाँच कर उन्हें दवाइयां दी गई इस दौरान सुदूर अंचल से आने वाले ग्रामीणों के लिए कैंप परिसर में भोजन की व्यवस्था भी की गई थी, सीआरपीएफ के इस पहल की ग्रामीणों द्वारा सराहना करते हुए क्षेत्र से नक्सल समस्या को खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन का हर संभव मदद करने की बात कही गई,हमारे जानकारी के मुताबिक इस जगह के बारे में थोड़ा पढ़ लीजिये की कैसा था यह इलाका, दरसल कभी इन इलाकों के ग्रामीण नक्सली खोफ में जीया करते थे क्योंकि यह इलाका झारखंड और छाीसगढ़ के सीमा क्षेत्र में पड़ता है और नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाला बुढापहाड़ से लगभग लगा हुआ है जिससे कि काफी डरावना क्षेत्र के रूप में जाना जाता था लेकिन पुलिस सीआरपीएफ और पोडोसी राज्य की पुलिस, सीआरपीएफ की टीम की द्वारा लगातार नक्सल विरोधी सँयुक्त कार्यवाही होने के बाद क्षेत्र में नक्सल घटनाओं में काफी कमी आई , यानी यह कह सकते है नक्सल गतिविधियों पर लगाम सा लगा दिया गया ,जिससे अब इस क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं के लाभ मिलने शुरू हो गये है साथ ही पुलिस सीआरपीएफ के जवान अधिकारी यहाँ के लोगो के मन से नक्सली भय खत्म करने के उद्देश्य से कई तरह के कार्यक्रम जनता के बीच करते रहते है ,सीआरपीएफ 62 बटालियन के द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन कर ग्रामीणों के बीच स्वाथ्य सुविधा पहुचाई गई है, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीआरपीएफ कंपनी के सहायक कमांडेट हरविंदर,एवं भवरलाल मीणा सहित सीआरपीएफ बल के जवान सक्रिय रहे इस दौरान क्षेत्र के पंच सरपंच सहित गांव के ग्रामीणों जन शामिल हुऐ।

Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply