सूरजपुर@खाना बनाने नहीं दिया तो पुत्र ने पिता की कर दी हत्या

Share


सूरजपुर,25 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। जिला मुख्यालय से लगे गेतरा के पंडो बस्ती में एक पुत्र ने अपने पिता को इसलिए मौत की नींद सुला दिया कि उसने चना खाने से मना कर दिया। बीती रात 70 साल का रामदेव घर पर था तभी उसका पुत्र लाल बरन सिंह घर पहुंचा और वह चना भूनकर खाने की बात कहा जिस पर पिता ने उसे डांट दिया। उसने अपने पिता से रसोई घर की चाबी मांगी और कहा कि वह खुद से खाना बना लेगा। पर पिता ने यह कह कर टाल दिया कि तुम कुछ नहीं बना पाओगे? पिता की इस नसीहत पर वह इतना आग बबुला हो गया कि अपने पिता को बगल में रखे टांगी से वार कर अपने गुस्से की आग बुझा ली। गांव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और जानकारी प्राप्त होते ही दल बल के साथ मौके पर पुलिस पहुंचते ही उन्होंने देखा कि पिता की लाश खून से लथपथ है और पुत्र बगल में खड़ा है। पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि हत्या की वजह केवल यही कहानी है या कुछ और…?


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply