मनेन्द्रगढ़@पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा रमदहा जलप्रपात,50 लाख मंजूर

Share

रंग लाई विधायक कमरो की पहल, मुख्यमंत्री ने निभाया वायदा
मनेन्द्रगढ़ 24 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। भरतपुर विकासखंड अंतर्गत स्थित प्राकृतिक सुंदरता बिखेर रहे रमदहा जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु 50 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। बता दें कि सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 28 जून को बहरासी में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रमदहा जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने घोषणा की थी।
दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखंड अंतर्गत अत्यंत मनोरम रमदहा जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने छाीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा आदेश जारी किया गया है। स्वीकृत राशि से यहां 18 लाख की लागत से रिटर्निंगवाल का निर्माण कराया जाएगा। इसी प्रकार 2 लाख 6 हजार की लागत से रेलिंग कार्य, 10 लाख 6 हजार की लागत से सीढ़ी निर्माण एवं 19 लाख 88 हजार रूपए की लगात से रेस्टिंग गैलरी शेड निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
जलप्रपात की खूबसूरती निहारने दूर-दूर से आते हैं पर्यटक
रमदहा जलप्रपात भरतपुर विकासखंड अंतर्गत घने जंगलों के बीच भावरख गाँव के समीप बनास नदी में स्थित है। इसे देखने और पिकनिक मनाने के लिए यहां दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। यह जलप्रपात एमसीबी जिले के सबसे खूबसूरत जलप्रपात में से एक है। चट्टानों से टकराते हुए गिरता पानी दूध की तरह दिखाई देता है जो किसी पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है। इसके आसपास घने जंगल इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं।
6 माह के भीतर मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल
विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार केवल वायदे नहीं करती, बल्कि अपने किए वायदों को प्राथमिकता से निभाने का काम भी करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में रमदहा जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने घोषणा की थी और 6 माह के भीतर घोषणा पर अमल होने से जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। विधायक कमरो ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता से क्षेत्र की मूलभूत बुनियादी आवश्यकताओं के साथ पर्यटन व संस्कृति पर भी कार्य हो रहे हैं।
पर्यटन को बढ़ावा देने निरंतर कार्य कर रही सरकार
विधायक कमरो ने कहा कि छत्तीसगढ़ के समृद्ध परम्परा को दुनिया के मानचित्र में लाने छत्तीसगढ़ के पास सब कुछ है, जिसे अपनाते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है। प्रदेश के मुखिया का कहना है कि छत्तीसगढ़ के युवा जब पर्यटन के प्रति जागरूक होंगे तो प्रदेश के पर्यटन को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।


Share

Check Also

बलरामपुर,@नागरिकों की भागीदारी एवं प्रशासन के प्रयास से मतदाता जागरूकता गतिविधियों में जिले ने बनाए तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड

Share स्वीप बैलून, अम्ब्रेला रैली और मानव श्रृंखला बनाकर महिलाओं ने की मतदान की अपील …

Leave a Reply

error: Content is protected !!