नई दिल्ली@पायलटों की कमी से जूझ रहा है एयर इंडिया

Share


नई दिल्ली,16 दिसंबर 2022 (ए)। देश के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा द्वारा संचालित एयर इंडिया पिछले कुछ महिनो से पायलटों की कमी से जूझ रहा है जिसके कारण उड़ान में देरी हो रही है और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एयर इंडिया की दो पायलट यूनियनों ने दावा किया है कि एयरलाइन के पास लंबी दूरी की उड़ानें संचालित करने के लिए पायलटों की कमी है।
इंडियन पायलट्स गिल्ड और इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन ने यह चिंता जताई है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने हाल में चालक दल की कमी के कारण उत्तर अमेरिकी क्षेत्र से आने-जाने वाली कुछ उड़ानों को रद्द और पुनर्निर्धारित किया था।


Share

Check Also

हैदराबाद@हैदराबाद में बम धमाके की प्लानिंग कर रहे ISIS से जुड़े 2 संदिग्ध गिरफ्तार

Share बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद हैदराबाद,19 मई 2025 (ए)। हैदराबाद में आतंकी संगठन …

Leave a Reply