रामानुजगंज@अधिवक्ता संघ ने शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

Share


रामानुजगंज 30 नवंबर 2022 (घटती घटना) अधिवक्ता संघ राजपुर के द्वारा व्यवहार न्यायालय राजपुर में पूर्व में कार्यरत न्यायालयीन लिपिक महेन्द्र सिंह की असामयिक निधन पर गहरा दुख जताया है,उल्लेखनीय है कि राजपुर में व्यवहार न्यायालय स्थापना के समय उन्होंने पहले न्यायालय लिपिक के रूप में लगभग 4 वर्षों तक व्यवहार न्यायालय राजपुर में कार्य किया था 28 नवम्बर 22की शाम अंबिकापुर के अरिहंत अस्पताल में हृदय गति रुकने से उनकी असामयिक निधन हो गई । अधिवक्ता संघ राजपुर द्वारा शोक सभा आयोजित कर उन्हें एक बेहतर कर्मचारी बताते हुए उन्हें शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में न्यायाधीश आकांक्षा बेक अधिवक्ता हुकुमचंद अग्रवाल जयगोपाल अग्रवाल,सुनील सिंह, उमेश झा,जितेंद्र गुप्ता,विपिन जयसवाल, संजय पांडेय,अशोक बेक,सुनील चौबे शंकर,अग्रवाल रामनारायण जयसवाल, लालमोहन टीआर पैकरा, डी के नागे, अजीत तिग्गा, सुषमा दुबे, विकास तिवारी, व न्यायालयीन कर्मचारी पूजा सोनी,आराधना, नीलम, रामदेव अजय व अन्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply