Breaking News
?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

रामानुजगंज@जिले में ईडी की धमक से प्रशासनिक तंत्र में मचा हड़कंप

Share

जिला सहायक खनिज अधिकारी से बंद कमरे में हो रही पूछताछ

  • पृथ्वीलाल केशरी –
    रामानुजगंज 21 नवंबर 20-22 (घटती घटना) जिला मुख्यालय बलरामपुर में ईडी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दबिश दी है। जैसे ही इसकी खबर प्रशासनिक तंत्र को लगा वैसे ही पूरे को जैसे सांप सुंग गया आज पूरे विभाग में सन्नाटा का माहौल देखने को मिला अभी भी पूरा सन्नाटा पसरा हुआ है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पदस्थ सहायक खनिज अधिकारी अवधेश बारी से बंद कमरे में पूछताछ चल रही है। कलेक्टर कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। जिले में पदस्थ खनिज विभाग के प्रभारी अधिकारी इससे पहले में रायगढ़ में पदस्थ थे अवधेश बारीक के कई ठिकानों समेत रायगढ़ खनिज विभाग के दफ्तर में ईडी की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए सहायक खनिज अधिकारी अवधेश बारीक को नोटिस जारी कर तलब किया था। उपस्थित नहीं होने पर आज दोपहर ईडीसी 3 सदस्य टीम ने खनिज विभाग के कार्यालय में दबिश दी और जिले के प्रभारी खनिज अधिकारी अवधेश बारीकी से बंद कमरे में पूछताछ की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी।

Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply