राजनादगाव, 30 अक्टूबर 2022। राजनादगाव जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 18 लाख 58 हजार का तबाकू और पान मसाला जप्त किया है. दरअसल आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग महाराष्ट्र की तरफ से अवैध गुटखा और तबाकू लेकर आ रहे है। इस पर पुलिस ने नागपुर मार्ग पर छुरिया मोड़ ग्राम बापूटोला के पास एक टीम को तैनात किया। यहा पुलिस की टीम आने जाने वाले लोगो की जाच कर रही थी।
इसी बीच नागपुर तरफ से एक ट्रक आते दिखी। जिसे भी पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद उसके ड्राइवर से पूछताछ की। पूछताछ मे ड्राइवर ने कहा साहब मै तो खाने का मुर्रा लेकर आ रहा हू। अदर वही सामान है। मुझे जाने दीजिए। मगर पुलिस को उस पर शक था। इस पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। जिसमे बहुत सारे बोरे मे अवैध गुटखा और तबाकू मिला। तब पुलिस ने उसके सबध मे पूछताछ की। लेकिन ड्राइवर गुटखे और तबाकू के सबध मे कोई वैध दस्तावेज पेश नही कर सका।
इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। ड्राइवर ने अपना नाम विक्रात तिरपुड़े बताया है। वो महाराष्ट्र के साकोला का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मगर ये पता नही चल सका है कि ये गुटखा वो कहा लेकर जा रहा था और इसका मालिक कौन है। पुलिस ने आरोपी से 18.5 लाख से ज्यादा का माल जप्त किया है। इसके अलावा ट्रक भी जप्त कर ली गई है।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियो, थाना प्रभारियो सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एव सायबर यूनिट को प्रतिबधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एव अवैध रूप से इस व्यवसाय मे सलिप्त लोगो की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियो एव थाना प्रभारियो सहित एण्टी क्राईम एव सायबर यूनिट टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अकुुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र मे मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिग व सूचना सकलन कर अवैध नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur