बच्चा चोर समझकर पीटने लगे
कुरुद, 08 अक्टूबर 2022। धमतरी जिले मे पिछले कुछ दिनो से बच्चा चोर वाली अफवाह तेजी से फैल रही है। भखारा के बाद मगरलोड, और शुक्रवार को कुरुद मे इसी तरह का मामला सामने आया। इस कड़ी मे बच्चा चोर के शक मे निर्दलीय विधायक प्रत्याशी लेखराम साहू की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मगरलोड थाना अतर्गत ग्राम छोटी करेली मे हर साल दशहरा के एक दिन पहले रिछीन माता के मदिर मे विशेष पूजा अर्चना होती है। जिसमे शामिल होने दूर-दूर से हजारो की सख्या मे श्रद्धालु पहुचते है। 5 अक्टूबर को ग्राम चर्रा निवासी लेखराम पिता बुधराम साहू भी माता रीछीन का दर्शन करने मित्र विकास साहू के साथ करेली गया था। अधिक भीड़ के कारण दर्शन नही होने की वजह से वे दोनो अपनी मोटरसाइकिल से रात्रि करीब 9 बजे घर वापसी के लिए लौट रहे थे, लेकिन अधेरे मे रास्ता भटककर वे ग्राम डाभा पहुच गए । वहा एक महिला से कुरुद जाने का रास्ता पूछने लगे। इतने मे लोगो ने बच्चा चोर है कह कर, लेखराम साहू को अधमरा होते तक पीट दिया।
इस घटना पर सरपच का कहना है कि घटना के समय वो भी माता के जगराता मे गया था, फोन से पता चला कि गाव मे कोई बच्चा चोर आया है। मै तुरत डाभा आकर देखा कि हजारो लोग एक व्यक्ति को बेरहमी से मार रहे थे। मैने मारपीट करने से मना किया तो भीड़ मुझे ही गाली गलौज देने लगी। पीडि़त पक्ष की ओर से मामले की लिखित शिकायत शनिवार को मगरलोड थाना मे दर्ज कराई गई है।
