जाजगीर-चाम्पा@गौठान मे कई गायो की मौत,

Share

अफसरो पर भड़के बीजेपी विधायक
जाजगीर-चाम्पा, 03 अक्टूबर 2022।
जिले के एक गौठान मे गायो की बड़ी सख्या मे मौत की खबर सामने आई है। जिले के भैसो गाव के गौठान मे रखी गई गायो की लगातार मौत हो रही है। इससे गाव के लोग काफी परेशान है। अब तक लगभग दो दर्जन से भी अधिक गायो की जान जा चुकी है। गायो की लगातार मौतो की शिकायत पर नेता प्रतिपक्ष और जाजगीर-चापा विधायक नारायण चदेल ने अधिकारियो को फटकार लगाई है।
दरअसल छत्तीसगढ़ के ह्रदय जिले जाजगीर-चापा मे इन दिनो लगातार गायो की मौत से जुड़ी खबरे सुनाई मे आ रही है। इससे जिले की जनता काफी परशान है। लगातार गायो की मौत की शिकायत भी स्थानीय विधायक के पास पहुच रही है। इन मौतो की वजह जानने स्थानीय विधायक, जो अभी वर्तमान मे छत्तीसगढ़ विधान सभा के नेताप्रतिपक्ष है, वो पहुचे।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चदेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गायो की सुरक्षा नही कर पा रही। खासकर भैसो गाव के गोठान मे तो भारी अव्यवस्था है। उन्हे बताया गया कि माहभर मे यहा 90 गायो की मौत हो चुकी है। इस पर उन्होने सरकार से निष्पक्ष जाँच और कार्रवाई की माग की है।


Share

Check Also

रायपुर@बस्तर में लगे भूकंप के झटके

Share रायपुर,25 अप्रैल 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर समेत कई शहरों में …

Leave a Reply

error: Content is protected !!