नईदिल्ली/चडीगढ़@वाकई शराब की वजह से प्लेन से उतारे गए सीएम भगवत मान?

Share


नईदिल्ली/चडीगढ़, 19 सितम्बर 2022। पजाब के मुख्यमत्री भगवत मान एक बार फिर विवादो मे घिर गए है. इस बार विवाद की वजह फ्लाइट मे उनकी ख़राब हालत को बताया जा रहा है. इसे लेकर राजनीतिक गलियारो मे भी खलबली मच गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स मे दावा किया जा रहा है कि पजाब के मुख्यमत्री भगवत मान को जर्मनी मे एक फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया। इसके कारण उनकी खराब हालत को बताया जा रहा है। इस मामले मे पजाब काग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप बाजवा ने सोमवार को जालधर मे दावा किया कि भगवत मान की हालत ऐसी थी कि वह जहाज मे बैठने लायक नही थे, इसलिए उन्हे नीचे उतार दिया गया और उनका सामान भी जहाज से बाहर कर दिया गया।
प्रताप बाजवा का दावा है कि एयरलाइस व जहाज मे बैठे कुछ अधिकारियो से उनकी बात हुई है। बाजवा ने मान को जहाज से उतारने के मामले की केद्रीय मत्री ज्योतिरादित्य सिधिया से जाच की माग की है।
इधर काग्रेस नेता सुखपाल खैरा ने कहा कि अगर यह खबर सही है तो अरविद केजरीवाल को बताना चाहिए कि राजनीति मे पियक्कड़ो को बढ़ावा देने से उन्हे क्या फर्क पड़ रहा है। क्या यही भारत मे बदलाव की उनकी राजनीति है? किसी भी सीएम ने राजनीति मे नैतिकता की मर्यादा ऐसे कभी नही गिराई जैसे भगवत मान बार-बार कर रहे है।
वही शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिह बादल ने ट्वीट किया कि सह-यात्रियो के हवाले से मीडिया मे आई परेशान करने वाली खबरो मे कहा गया है कि पजाब के सीएम भगवत मान को लुफ्थासा फ्लाइट से उतारा गया क्योकि वह बहुत नशे मे थे और इससे उड़ान मे 4 घटे की देरी हुई। इन रिपोर्टो ने पजाबियो को शर्मिदा कर दिया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ज्यूडिशियल सर्विस में अब 3 साल की वकालत अनिवार्य

Share नई दिल्ली,20 मई 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों में जूनियर डिवीजन सिविल …

Leave a Reply