भिलाई,@भिलाई स्टील प्लाट मे हुआ बड़ा हादसा,सामने

Share


आई बीएसपी प्रबधन की बड़ी लापरवाही
भिलाई, 29 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ भिलाई-स्टील प्लाट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भिलाई स्टील प्लाट के भीतर देर रात फिर हादसे की सूचना मिली है। जिसमे एक कर्मचारी घायल हो गया है। घायल का उपचार भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल मे जारी है।
बता दे कि भिलाई के यूनिवर्सल रेल मिल मे हुए इस हादसमे मे बीएसपी प्रबधन की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी। दरअसल प्लाट मे ऑर्डर पूरा करने और उत्पादन बढ़ाने के लिए श्रम कानून को ताक पर रख कर बीएसपी के भीतर कर्मियो से 16- 16 घण्टे लगातार काम कराया जा रहा था।
शायद यही वजह है कि कल देर रात करीब 2 बजे रेल मिल मे उस वक्त ये हादसा हुआ, जब ठेका श्रमिक रेल मिल मे क्रेन से बकेट ले जा रहा था। इसी दौरान 12 घण्टे से लगातार काम कर रहे ठेका श्रमिक को नीद आ गई। जिससे बकेट अप कडीशन की बजाए डाउन कडीशन मे चली गई और सीधे पुलपिट से टकरा गई।
इस घटना के बाद प्लाट मे कर्मचारियो के बीच अफरा तफरी मच गई। जिसके चलते एक नियमित कर्मी भी घायल हो गया और उसका पैर फ्रेख्र हो गया। जिसके तुरत बाद घायलो को उपचार के लिए सेक्टर 9 मुख्य चिकित्सालय पहुचाया गया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply