भिड@डेयरी मे केमिकल,शैम्पू और रिफाइड से बनाया जा रहा था दूध

Share

एसटीएफ ने किया भडाफोड़
भिड, 23 अगस्त 2022।
अभी तक आपने दूध मे पानी मिलाने की बात सुनी होगी, लेकिन मध्यप्रदेश के भिड जिले से मिलावट का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप चौक जाएगे। डेयरी मे केमिकल, शैम्पू और रिफाइड से दूध बनाया जा रहा था। जब ग्वालियर एसटीएफ की टीम ने छापा मारा तब इसका खुलासा हुआ। दरअसल जिले के रहाउली गाव मे सचालित राधे डेयरी पर एसटीएफ और खाद्य सुरक्षा विभाग ने सयुक्त कार्रवाई कर मौके से भारी मात्रा मे मिलावटी दूध समेत नकली दूध तैयार करने की सामग्री और कैमिकल्स बरामद किए है।
ग्वालियर एसटीएफ के डीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि ग्वालियर एसटीएफ को लगातार सूचना मिल रही थी कि यहा नकली और मिलावटी दूध तैयार कर खपाया जा रहा है। सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा एव औषधि विभाग के साथ छापा मार कार्रवाई की गई। इस दौरान भारी मात्रा मे नकली दूध बनाने की सामग्री, कैमिकल्स और तैयार मिलावटी दूध पाया गया।
डीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि मौके से 5300 लीटर मिलावटी दूध, 50 किलो आरएम कैमिकल, 19 टीन सोयाबीन रिफाइड ऑइल, 7 किलो कास्टिक सोडा, 15 पाउच शैम्पू, दूध बनाने का घोल, मालडोज पाउडर, न्यूट्रिलाइट रिफाइड, ऑयल की 19 खाली टीन, दो गैस चूल्हे, गैस सिलेडर समेत भारी मात्रा मे सामान जत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ज्यूडिशियल सर्विस में अब 3 साल की वकालत अनिवार्य

Share नई दिल्ली,20 मई 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों में जूनियर डिवीजन सिविल …

Leave a Reply