बालाघाट@नक्सलियो ने पुलिस मुखबिरी के शक मे ग्रामीण की हत्या की,घटना स्थल पर पर्चे भी फेके,मलाजखड एरिया कमेटी ने ली जिम्मेदारी

Share


बालाघाट, 06 अगस्त 2022। बालाघाट मे फिर एक बार नक्सली आतक का चेहरा सामने आया है। नक्सलियो ने पुलिस मुखबिरी के शक मे ग्रामीण की हत्या कर दी। वही घटास्थल पर नक्सली पर्चे भी फेके है। मलाजखड थाना अतर्गत पाथरी चौकी के जगला निवासी युवक लालू धुर्वे की गोली मारकर निर्ममता से हत्या कर दी। घटना की पुष्टि बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। ग्रामीणो की मदद से मृतक युवक का शव बरामद कर लिया गया है।
बालाघाट जिले का यह कोई ऐसा पहला मामला नही है। इससे पहले भी नक्सलियो ने पुलिस मुखबिरी के शक मे ग्रामीणो को निशाना बना चुके है। इस घटना की जिम्मेदारी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी मलाजखड एरिया कमेटी ने ली है। इसके पर्चे भी शव के पास मिले है। जिसमे नक्सलियो ने पुलिस मुखबिरी करने पर मौत की सजा दिये जाने की बात कही है। इतना ही नही पर्चे मे नक्सलियो ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि वह पैसा के लालच और धमकाकर मुखबिरी कार्य को बद करे।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply