प्रियका गाधी भी पहुची , राहुल ने बोला भाजपा सरकार पर हमला
नई दिल्ली, 05 अगस्त 2022। महगाई और बेरोजगारी के खिलाफ काग्रेस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस बीच एआईसीसी मुख्यालय मे बड़ी सख्या मे काग्रेसी कार्यकर्ता जमा हो गए। काग्रेस मुख्यालय के बारह काग्रेस का महगाई व बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है। काग्रेस नेता प्रियका गाधी भी काग्रेस मुख्यालय भी पहुच गई है।
राहुल गाधी ने प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर हमला बोला। राहुल गाधी ने कहा कि भारत मे लोकतत्र की मौत हो रही है। उन्होने कहा कि हम महगाई, बेरोजगारी, समाज मे हिसा की स्थिति का मुद्दा उठाना चाहते है। हमे ससद के बाहर और भीतर बोलने नही दिया जाता है। सरकार दो-तीन बड़े उद्योगपतियो के हित मे काम कर रही है।
