भिलाई, 30 जुलाई 2022। नागपुर की ओर जा रही कोयला लदी मालगाड़ी के डिबबे मे शनिवार सुबह करीब 9 बजे आग लगने से हड़कप मच गया। मालगाड़ी की एक डिबबे मे चारोदा और भिलाई तीन स्टेशन के पास धुआ उठता देख रेलवे कर्मियो इसकी सूचना अधिकारियो को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और इस मालगाड़ी को भिलाई नगर रेलवे स्टेशन मे खड़ा करा दिया गया जहा सुबह सवा 9 बजे फायर ब्रिगेड के कर्मियो एफ प्रवीण बारा, नागेश मार्कडेय, धर्मेन्द्र बजारे, पराग भोसले, रूपेन्द्र देशमुख ने पहुचकर करीब घटे भर की मेहनत के बाद आग बुझाने मे कामयाब हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की सुबह कोयला लेकर नागपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के एक डिबबे मे अचानक धुआ उठने लगा। बीएमवाई चरोदा व भिलाई तीन रेलवे स्टेशन के बीच धुआ उठते देख रेलवे कर्मियो ने इसकी सूचना अपने बड़े अधिकारियो को दी। इसके बाद भिलाई नगर रेलवे स्टेशन मे मालगाड़ी को रोकने का निर्देश दिया गया। अफसरो ने यही से अग्निशमन विभाग को भी सूचना दे दी थी। सुबह करीब 9.15 बजे मालगाड़ी भिलाई नगर रेलवे स्टेशन मे रुकी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुच गई। सुबह 9.30 बजे दमकल विभाग की गाड़ी पहुची और इसके बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। कोयला बोगी मे काफी नीचे से जल रहा था। एक तरह से अगीठी की तरह जल रहा था।
करीब 40 मिनट तक दमकल कर्मियो ने बोगी की आग बुझाई और कोयला ठडा किया। उसके बाद मालगाड़ी की अन्य बोगियो की जाच की गई और सब कुछ सही होने के बाद फिर मालगाड़ी को रवाना किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur