सूरजपुर@भाजपा का जिला प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

Share

सूरजपुर 28 जून 2022(घटती-घटना)। सूरजपुर जिला भाजपा का जिला प्रशिक्षण शिविर नगर स्थित अग्रोहा भवन में पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल,पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी,प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, पूर्व पापुनि अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू,अजय गोयल की गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण व दीपप्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। जिला भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 28 जून से प्रारंभ होकर 30 जून को सम्पन्न होगा। इस दौरान पन्द्रह सत्र में विभिन्न वक्ताओं द्वारा अलग अलग बिषयों पर विचार व्यक्त करेंगे7प्रशिक्षण शिविर के पहले प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन रामप्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश मे भाजपा के 15करोड़ से अधिक सदस्य है ।जनसंघ से जनता पार्टी प्रारंभ इसके बाद 06अप्रैल 1980भाजपा के स्थापना काल से यह दल कार्यकर्ता आधारित रही है । पूरी राजनीतिक यात्रा में भाजपा अपने राष्ट्रवाद के मुद्दे पर सुदृढता के साथ खड़ी है7भाजपा की इस यात्रा संगठन संरचना व कार्य पद्धति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है7 संगठन मे कार्यपद्धति शरीर मे आत्मा की तरह है जिस तरह आत्मा के बगैर निष्प्राण है वैसे ही कोई संगठन कार्य पद्धति के बगैर शून्य है7 देश मे काश्मीर की समस्या धारा 370,35ए का समाधान आजादी के 70वर्षों बाद भाजपा सरकार मे हुआ जो हमारे एजेंडा मे जनसंघ काल से रहा ।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की अकर्मण्यता के कारण छत्तीसगढ़ मे सात लाख प्रधानमंत्री आवास नही बन सके। द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता जगन्नाथ पाणिग्रही ने आठ वर्षों के आंत्योदयी कार्यक्रम पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने आंत्योदय को सही मायने में पारिभाषित किया कि समाज के अंतिम व्यक्ति के उदय का लक्ष्य ही आंत्योदय है7 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल मे गरीबों के कल्याण के लिए अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रम चलाए7केंद्र सरकार ने कोरोना काल में मजदूरों व गरीबों की चिंता करते हुए मुफ्त राशन उपलब्ध कराया ।भारत जैसे विशाल राष्ट्र मे कोरोना का निशुल्क वैक्सीन लगाया गया ।प्रधानमंत्री आवास ,शौचालय, उज्जवला योजना से गरीबों की को मदद मिली 7तृतीय सत्र मे मुख्य वक्ता पिछडा वर्ग मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अखिलेश सोनी ने2014के बाद देश मे क्रांतिकारी परिवर्तन पर अपने विचार व्यक्त किया ।चतुर्थ सत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश के राजनैतिक परिदृश्य मे भाजपा की भूमिका पर विचार करते हुए जनसंघ काल से कार्यकर्ता के संघर्ष को विस्तार पूर्वक बताया।पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने प्रशिक्षण सत्र मे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे बताया 7प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने राजनैतिक क्षेत्र मे मीडिया के व्यवहार व उपयोगिता बिषय पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण शिविर का संचालन जिला महामंत्री राजेश अग्रवाल व मुरली मनोहर सोनी ने किया।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply