अम्बिकापुर@संकल्प हॉस्पिटल में हुआ 32 सेंटीमीटर की गांठ का दूरबीन से बिना टांके से ऑपरेशन

Share

अम्बिकापुर,19 जून 2022(घटती-घटना)। शहर के संकल्प हॉस्पिटल अंबिकापुर में डॉक्टर अंकिता गोयल द्वारा 30 वर्ष की एक महिला के अण्डाशय (ओवरी) से 32 सेंटीमीटर बड़ी गांठ दूरबीन एवं लेजर पद्धति से ऑपरेशन करके निकाल दी गई। यह महिला इस गांठ के कारण पिछले 6 महीने से परेशान थी एवं इस गांठ के कारण वह एक गर्भवती महिला की तरह प्रतीत होती थी। इस गांठ के कारण महिला को पेट में दर्द रहता था एवं मासि कधर्म में भी परेशानी होती थी। इस बड़ी गांठ के ऑपरेशन के बाद मरीज के पेट में कोई भी टाका नहीं लगाया गया एवं बहुत छोटे से छेद से दूरबीन डालकर ऑपरेशन कर दिया गया। इसके पश्चात महिला के पेट में किसी भी प्रकार का निशान नहीं बनेगा। संकल्प हॉस्पिटल, अंबिकापुर में कार्यरत डॉक्टर अंकिता गोयल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी एक्सपर्ट है। उन्होंने मुंबई एवं दिल्ली के प्रतिष्ठित संस्थानों से दूरबीन पद्धति के ऑपरेशन में महारत हासिल की है। इतनी बड़ी गांठ का दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन सरगुजा संभाग में पहली बार किया गया है। इस प्रकार के इलाज के लिए मरीजों को पहले रायपुर भेज दिया जाता था परंतु अब यह सुविधाएं संकल्प हॉस्पिटल में एडवांस पद्धति के द्वारा की जाती हैं। संकल्प हॉस्पिटल में स्थित इमरजेंसी एवं स्मार्ट आईसीयू में सभी बीमारियों के इलाजके लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध है जो कि इमरजेंसी में सारी सुविधाएं प्रदान करते हैं।


Share

Check Also

कोरबा@मौत का कुंआ,सफाई के दौरान एक की मौत…दूसरा गंभीर

Share -संवाददाता-कोरबा,19 मई 2024 (घटती-घटना)। जिले में बुंदेली गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। …

Leave a Reply

error: Content is protected !!