अम्बिकापुर@नि:शुल्क स्वास्थ शिविर में 225 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य जांच

Share

अम्बिकापुर 08 जून 2022(घटती-घटना)। संकल्प अस्पताल अम्बिकापुर अपने 14 वें स्थापना दिवस के अवसर पर अस्पताल परिसर में दिनांक 8 जून को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सरगुजा संभाग के लगभग 225 मरिजो को निशुल्क परार्मश दिया गया। इस विशाल शिविर में नेत्र रोग विभाग के डॉ. सजय गोयल एंव डॉ. अक्षय गोयल, स्त्री रोग विभाग में डॉ. लता गोयल एंव डॉ. अंकिता गोयल, भेषज विभाग में डॉ. शैलेष गुप्ता, अस्थि रोग विभाग में डॉ. तनय गोयल, शिशु एंव बाल्य रोग विभाग के डॉ अंकित गुप्ता एंव डॉ स्वाती कुरे जी ने निशुल्क परार्मश दिया। शिविर में 6 नि:स्तान दम्पति को परार्मश एंव उपचार प्रदान किया गया।
अस्थि रोग विभाग एंव अन्य विभाग में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित डॉ खुबचन्द बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत् निशुल्क उपचार का परार्मश दिया गया। डॉ. तनय गोयल ने बताया कि शिविर में जांच के दौरान एक पाँच साल का बच्चा आया जिसके पांव में एक साल सूजन व बुखार था जाँच से मालूम पड़ा कि उसके हडडी में मवाद बन रही हैं आयुष्मान योजना के तहत् तत्काल ऑपरेशन कर हडडी से मवाद निकाल कर आधुनिक तरिके से हडडी के सिमेंट में एंटीबायोटेक मिलाकर डाला जिससे बच्चे को अब बाहरी एंटीबायोटिक देने कि आवश्यकता नहीं है, यह विश्व स्तरिय आधुनिकतम प्रक्रिया है जो अब सरगुजा में भी उपलब्ध है। संकल्प अस्पताल के निदेशक डॉ संजय गोयल ने शिविर के समापन पर बताया कि 9 जून को हम सरगुजा में विश्व स्तरीय ट्रामा यूनिट तथा स्मार्ट आई.सी.यू सेवाए प्रारंभ कर रहे है। यह पूरे उत्तर छत्तीसगढ़ में चिकित्सा के क्षेत्र में एक क्रान्ति होगी। इसमें हम अपने यहाँ भर्ती मरीजों को एक साथ दो चिकत्सा टिम के देख रेख में रखेंगे जिसमें एक स्थानिय चिकित्सक तथा बैंगलुर के क्लाउड फिजिशयन के चिकित्सको कि टीम होगी जो मरीजों का निरंतर देखभाल करेगी हमें पूर्ण विश्वास है कि अब इस क्षेत्र के लोगों को आई. सी.यू. एंव ट्रामा हेतु बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उपस्थित जनसमूह ने भी शिविर में व्यवथा एंव उपचार पर संतोष जाहिर किया तथा सेवा में लगे संकल्प अस्पताल पहरवार को धन्यवाद ज्ञापित किया ।


Share

Check Also

कोरबा@मौत का कुंआ,सफाई के दौरान एक की मौत…दूसरा गंभीर

Share -संवाददाता-कोरबा,19 मई 2024 (घटती-घटना)। जिले में बुंदेली गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। …

Leave a Reply

error: Content is protected !!