रायपुर@फोर्स की चलती बख्तरब΄द गाड़ी मे΄ लगी आग

Share

,अ΄दर बैठे थे 5 जवान
रायपुर, 07 मई 2022।
छाीसगढ़ से लगे गढ़चिरौली मे΄ फोर्स की बख्तरब΄द गाड़ी मे΄ अचानक आग लग गई. घटना छाीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर स्थित गढ़चिरौली के अहेरी थाना क्षेत्र का है. दुर्घटना के दौरान ट्रक मे΄ 5 जवान मौजूद थे. राहत की बात ये है कि सभी जवान सुरक्षित है΄. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. हाला΄कि इस मामले मे΄ अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नही΄ आई है.
जानकारी के मुताबिक, ये घटना बीते गुरुवार शाम की है. 5 जवान इस मिलीट्री ट्रक से अहेरी पुलिस कै΄प से जिला मुख्यालय के लिए निकले थे. इस बीच गढ़चिरौली जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर अचानक चलते ट्रक मे΄ आग लग गई. जिसके बाद चालक ने गाड़ी रोक दी. जिसके बाद सभी जवान आग बढऩे से पहले ही गाड़ी से कूद गए.
ट्रक जलकर खाक
बताया जा रहा है कि ट्रक पुरी तरह जलकर खाक हो चुका है. इस हादसे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहु΄ची थी. कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियो΄ ने बख्तरब΄द गाड़ी मे΄ लगी आग को बुझाया. गाड़ी मे΄ और कोई सामान रखा था या नही΄, कितना सामान रखा था, या सामान को नुकसान से स΄ब΄धित कोई भी जानकारी नही΄ मिल पाई है.


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply