बिलासपुर@15 लाख की धोखाधड़ी,ठगबाज की तलाश मे΄ जुटी पुलिस

Share


बिलासपुर, 26 अप्रैल 2022।
आइटीआइ मे΄ सहायक ग्रेड 3 की नौकरी लगाने का झा΄सा देकर दो युवको΄ से 15 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जालसाजो΄ ने दोनो΄ युवको΄ को फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर मेडिकल समेत अन्य प्रक्रिया भी कराई गई। ज्वाइनि΄ग के लिए जाने पर पता चला कि नियुक्ति पत्र ही फर्जी है। इसकी शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जा΄च मे΄ लिया है।
तखतपुर थाना क्षेत्र के ढनढन मे΄ रहने वाले जगमोहन कौशिक (33) किसान है΄। 2019 मे΄ उनके परिचित म΄शाराम पाटले और दीपक पा΄डेय ने बताया कि आइटीआइ तमनार मे΄ पदस्थ नीरज लाल और कुलदीप सि΄ह ठाकुर स्र्पये लेकर आइटीआइ मे΄ नौकरी लगवाते है΄। दोनो΄ ने जिला प΄चायत के सामने जगमोहन का परिचय नीरज और कुलदीप से कराया। उन्हो΄ने आइटीआइ मे΄ सहायक ग्रेड 3 मे΄ नौकरी लगवाने के लिए जगमोहन से पा΄च लाख स्र्पये मा΄गे। 20 दिस΄बर को नीरज और कुलदीप ने जगमोहन को नियुक्ति पत्र देकर जिला अस्पताल मे΄ मेडिकल कराया। इसके बाद एक लाख स्र्पये का चेक ले लिया। बाद मे΄ ट्रेनि΄ग लेटर देकर एक लाख स्र्पये और ले लिए। दस्तावेज प्रमाणीकरण और अन्य प्रक्रिया के लिए अलग-अलग स्र्पये लिए गए। इस तरह जगमोहन ने कुल पा΄च लाख स्र्पये ले लिए। बाद मे΄ जब वे ज्वानि΄ग के लिए पहु΄चे तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। इसी तरह उन्हो΄ने अमित तिवारी से भी नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख स्र्पये की धोखाधड़ी कर ली।
जगमोहन की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जा΄च मे΄ लिया है।


Share

Check Also

बिलासपुर,@बिलासपुर हाईकोर्ट के स्थायी जज बने जस्टिस राकेश मोहन पांडेय , सुको ने जारी किए आदेश

Share दो जजों को फिर से 1 साल एडिशनल जज के रूप में कार्य करने …

Leave a Reply

error: Content is protected !!