बलरामपुर 17 मार्च 2022(घटती-घटना)। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने 18 मार्च से 20 मार्च तक होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था व सतत् निगरानी हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई है। अनुविभागीय अधिकारी श्री भरत कौशिक को बलरामपुर, श्री गौतम सिंह को रामानुजगंज, श्री विशाल महराणा को वाड्रफनगर, श्री चेतन साहू को राजपुर, श्री प्रवेश पैकरा शंकरगढ़, श्री अजय किशोर लकड़ा कुसमी इसी प्रकार तहसीलदार श्री भागीरथी खाण्डे को बलरामपुर, श्री विनीत कुमार सिंह को रामानुजगंज, श्री तोष कुमार सिंह को रामचन्द्रपुर, श्री सुरेन्द्र कुमार पैंकरा को वाड्रफनगर, श्री विष्णु गुप्ता को रघुनाथनगर, श्री सुरेश कुमार राय को राजपुर, श्री रोशनी तिर्की को शंकरगढ़ श्रीमती उमा सिंह को कुसमी तथा श्री परमानन्द कौशिक को चान्दो की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Check Also
कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत
Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …