रामानुजगंज 05 मार्च 2022 (घटती घटना)। वैक्सीनेशन द्वितीय डोज महाभियान में एक ओर जहां पूरा प्रशासनिक अमला जुटा रहा, वहीं कोविड-19 टीका तिहार द्वितीय डोज महाअभियान का जायजा लेने कमिश्नर सरगुजा जी. आर. चुरेन्द्र, आईजी अजय यादव, सीसीएफ अनुराग श्रीवास्तव, कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी रामकृष्ण साहू, डीएफओ विवेकानन्द झा ने उप स्वास्थ्य केन्द्र दलधोवा पहुंचे। कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने टीम का उत्साहवर्धन किया तथा लोगों से बात कर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।
Check Also
कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत
Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …