पन्ना@पन्ना में उत्तरप्रदेश के मजदूर ने खोद निकाला 4.57 कैरेट का हीरा,कीमत करीब 10 लाख रूपए

Share


पन्ना, 10 फरवरी 2022 ।
मध्य प्रदेश के पन्ना मे΄ विश्व प्रसिद्ध खदाने΄ है΄, जो हीरे उगलती है। उार प्रदेश के एक मजदूर ने भरखा इलाके मे΄ 4.57 कैरेट का हीरा खोद निकाला है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
हीरा निरीक्षक अनुपम सि΄ह ने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत मे΄ उार प्रदेश के एक शख्स राणा प्रताप सि΄ह ने भरखा इलाके मे΄ 4.57 कैरेट का हीरा खोदने मे΄ कामयाबी पाई है। सि΄ह ने हीरा खुदाई के लिए जमीन लीज पर ली थी और पिछले हफ्ते किस्मत ने उसका साथ दिया, जब उसकी जमीन से 4.57 कैरेट का हीरा निकला। इस हीरे की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इस हीरे की नीलामी 24 फरवरी को होगी। 11.5 प्रतिशत रॉयल्टी काटने के बाद बची हुई रकम रामा प्रताप सि΄ह को दी जाएगी।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply