???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

रामानुजगंज@जिले में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

Share

रामानुजगंज 11 जनवरी 2022 (घटती घटना) जिलेभर में सोमवार की देर रात बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है बीते रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है बारिश के साथ बीते रात ओलावृष्टि भी हुई जिससे मौसम सर्द हो गया है। चांदों क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि देर रात हुई है। जिसके कारण ठंड में इजाफा हो गया है मौसम में हुए बदलाव का असर देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की रात जिले के चांदो क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई है बारिश के साथ बर्फ के टुकड़े गिरे हैं जिसने फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि के बाद यहां रास्तों पर बर्फ ही बर्फ नजर आई. जिले के और भी कई गांवों में बारिश हुई। आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है वही अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है हालांकि न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान दोनों में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. आने जाने दिनों में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है गेहूं, सरसों की फसलें बर्बाद हुई है बेमौसम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है ओलावृष्टि से सब्जियों के फसल को भी नुकसान पहुंचा है।


Share

Check Also

रायपुर@बस्तर में लगे भूकंप के झटके

Share रायपुर,25 अप्रैल 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर समेत कई शहरों में …

Leave a Reply

error: Content is protected !!