कोरबा@पुलिस कप्तान के निर्देश पर कोरबा जिले में होगा वर्चुअल जनदर्शन

Share

कोरबा 10 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनदर्शन के माध्यम से आम जनता की समस्याओं को सुनने एवं समाधान करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को दिया गया है । जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा प्रत्येक मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनदर्शन लगाकर जनता की समस्याओं को सुनकर समाधान किया जा रहा था । किंतु वर्तमान में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के कारण जनदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है । जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक नया प्रयोग करते हुए पुलिस कप्तान द्वारा आधुनिक सूचना प्रणाली वर्चुअल जनदर्शन की शुरुआत की गई है ढ्ढ पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल एवं व्हाट्सएप नंबर 09479279973 जारी करते हुए कहा है कि, शिकायतकर्ता अपनी शिकायतों के सम्बंध में उक्त मोबाइल नम्बर पर काल कर एवं शिकायतों का सॉफ्ट कॉपी भेजकर समस्याएं बता सकते हैं ,सभी आम जनता के समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा ।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@सोनार उत्थान समाज का होली मिलन कार्यक्रम बैकुंठपुर पटना एवं रिक्त पदों की नियुक्ति

Share – संवाददाता –बैकुंठपुर, 28 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सोनार उत्थान समाज कोरिया जिला बैकुंठपुर एवं …

Leave a Reply

error: Content is protected !!