बगीचा@बगीचा के मैनी में 50 क्विंटल अवैध पुराना धान किया गया जब्त

Share

बगीचा 09 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध धान के परिवहन को रोकने के लिए के जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान विक्रय कि नियंत्रण के लिए विभिन्न दल गठित किया गया है जो अवैध धान परिवहन पर निरंतर कार्यवाही करने के साथ ही बिचौलियों, कोचियों पर निगरानी रख रहे है।
इसी कड़ी में बगीचा एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी के दिशा-निर्देश में आज विकासखण्ड बगीचा में 45 बोरी अवैध धान परिवहन करते हुए जब्त किया गया है। तहसीलदार अविनाश चौहान ने बताया कि ग्राम मैनी में राम प्रसाद व उमेश गुप्ता द्वारा वाहन से 120 बोरी लगभग 50 मि्ंटल अवैध पुराना धान का परिवहन कर धान उपार्जन केंद्र बिंमड़ा में बेचने के लिये लाया जा रहा था जिसे जब्त कर आगे की कार्यवाही किया जा रहा हैै।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply