अम्बिकापुर@मेडिकल पढ़ाई की कठिन चुनौती

Share

अम्बिकापुर 20 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। डॉ. उमा कुमार प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष रुमेटोलॉजी विभाग एम्स नई दिल्ली का सोमवार को राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय अम्बिकापुर सरगुजा आगमन पर अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी डॉ. रमणेश मूर्ति एवं अन्य प्राध्यापकों ने बायरोलॉजी लैब में उनका अभिनंदन किया। 3 लाख आरटीपीसीआर टेस्टंग होने के अवसर पर आयोजित इस रंगा-रंग कार्यक्रम के उपरांत मेडिसीन सभागार में डॉ. कुमार ने सारगर्भित व्याख्यान में मेडिकल पढ़ाई की कठिन चुनौतियों, समाज की चिकित्सकों से अपेक्षायें, कोविड ईलाज उपरांत मरीजों को हो रही समस्याओं से निदान, नवीन रिसर्च सहित अपना आत्म विश्वास बनाये रखने एवं अपने नॉलेज को अद्यतन रखने की आवश्यकता प्रतिपादित की। इस संस्थान के छात्रों की ज्ञान कौशल, इर्न्टन व अन्य छात्रों द्वारा प्रदेश के प्रथम स्किल लैब का कौशल विकास हेतु उपयोग और 15 विषयों में 48 एमडी, एमएस सीट हेतु प्रयासो की डॉ. उमा कुमार ने काफी सराहना की तथा छात्रों को उज्जवल भविष्य हेतू शुभकामनाएँ दी।डॉ. रमणेश मूर्ति, अधिष्ठाता ने प्रोफेसर उमा कुमार को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष, फैकल्टी, मेडिकल छात्र, नर्सिंग छात्राएँ भारी संख्या में उपस्थित रहें।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@सोनार उत्थान समाज का होली मिलन कार्यक्रम बैकुंठपुर पटना एवं रिक्त पदों की नियुक्ति

Share – संवाददाता –बैकुंठपुर, 28 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सोनार उत्थान समाज कोरिया जिला बैकुंठपुर एवं …

Leave a Reply

error: Content is protected !!