कोरबा @एसईसीएल की खदानों से डीजल चोरी कर बाजार में खपाने वाले गिरोहों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में चली गोली

Share

कोरबा 29 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। बीती रात जिले में संचालित एसईसीएल के कुसमुण्डा खदान में भारी वाहनों से डीजल की चोरी कर बाजार में खपाने वाले गिरोहों के बीच वर्चस्व की लड़ाई ठन गई । पिछले ही दिनों जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा निगरानी बदमाश घोषित किए गए साजिद खान गिरोह के एक युवक पर कथित रूप से गोली चलाई गई। गोली खुद मारी गई या किसी ने गोली मारी है, इसकी जांच पुलिस कर रही है। प्रारंभिक तथ्यों के आधार पर पुलिस ने 3 लोगों पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया ।मिली जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी सुमित कुमार चौधरी पिता मुरारी चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी तिफरा बिलासपुर के द्वारा थाना कुसमुंडा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि सुमित कुमार पहले साजिद के साथ काम करता था तब साजिद खान डीजल चोरी में संलिप्त राजा खान और अभिषेक के बारे में उसे बताया करता था। वह पिछले 5 दिनों से कोरबा में था और पेशी के लिए आया था। रात के वक्त वह व्यावसायिक प्रतिद्वंदी रहे उन्हीं लोगों से मिलने के लिए कुसमुण्डा खदान क्षेत्र में रेलवे साइडिंग के किनारे एक अन्य साथी के साथ गया था अभिषेक और राजा के साथ बात करने के दौरान एक बोलेरो से आदमी आया जिसे उन्होंने गोली चलाने के लिए कहा। भागते वक्त सुमित को गोली लगी जो जांघ के आर-पार हो गई। मौके से पुलिस ने क्या बरामद किया , इसकी जानकारी अभी अप्राप्त है ढ्ढ सुमित चौधरी को उपचार हेतु तत्काल जिला चिकित्सालय कोरबा भेजा गया पर हालत सामान्य है। मामले में थाना कुसमुंडा में अपराध क्र 569/2021 धारा 307 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया है। आहत को आई चोट की प्रकृर, एक्स-रे रिपोर्ट एवं अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।


Share

Check Also

बिलाईगढ़ ,@बीजेपी नेताओं में बीच सड़ड़क पर हुई मारपीट

Share बिलाईगढ़ ,18 मार्च 2024 (ए)। लोकसभा चुनाव में भाजपा सभी सीटें जीतने के लिए …

Leave a Reply

error: Content is protected !!