बैकु΄ठपुर @थाने में निभाई गई अनूठी परम्परा,बच्चों के समूह के बीच चिट निकालकर चुना गया थानेदार

Share

  • रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 16 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के अवसर पर मनेन्द्रगढ़ थाने में एक अलग नजारा देखने को मिला। इस दिन थाने में मनेन्द्रगढ़ शहर और ग्रामीण इलाके के बीस बच्चों ने थाने में प्रवेश किया, जहाँ उन्हें थाने का निरीक्षण कराकर पुलिस के कार्यो से अवगत कराया गया। खुद थाना प्रभारी सचिन सिंह ने सभी बच्चों-बच्चियों को थाने के स्टाफ से परिचय कराते हुए उनके डेस्क पर ले जाकर कामो से अवगत कराया। इस दौरान चिट निकालकर सन्नी सोनी नामक बच्चे को थाना प्रभारी बनाया गया। उसे थाने में संधारित होने वाले अभिलेखों की जानकारी दी गई वहीं वह बच्चा एक दिन का थानेदार बना। थाना परिसर में बने वाल पेंटिंग से व ट्रैफिक नियमो से सभी को अवगत कराया गया। बच्चों से सम्बंधित होने वाले अपराधों एवं कानूनी प्रावधानों के साथ गुड़ टच बैड टच की जानकारी भी दी गई। बच्चे भी थाने आकर खुश हुए। बात दें कि 14 नवम्बर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस अवसर को बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की परम्परा है वहीं पंडित जवाहर लाल नेहरू को चाचा नेहरू के नाम से भी इसीलिए प्रसिद्ध माना जाता है,पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से विशेष लगाव रखते थे और इसी कारण उनके जन्मदिवस को बाल दिवस का स्वरूप प्रदान किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@बस्तर में लगे भूकंप के झटके

Share रायपुर,25 अप्रैल 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर समेत कई शहरों में …

Leave a Reply

error: Content is protected !!